तिहाड़ जेल में छापेमारी, आतंकी के बैरक से मिला मोबाइल
मुंबई
एनआई के मुताबिक टेलीग्राम से दी गई धमकी दिल्ली की तिहाड़ जेल से भेजी गई थी। इस संबंध में मुंबई पुलिस की SIT टीम ने दिल्ली स्पेशल सेल को यह जानकारी दी थी। जिस पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया और कल शाम तिहाड़ जेल में छापेमारी की गई। जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी तहसीन अख्तर की बैरक से मोबाइल बरामद किया है, जिसे कि फिलहाल सीज कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी मोबाइल पर बनाए गए टेलिग्राम चैनल से मुकेश अंबानी को धमकी दी गई थी। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के आवास के पास एक एसयूवी में विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी लेने का दावा जैश-उल-हिंद संगठन ने लिया था। अंबानी को धमकी संदेश तिहाड़ जेल के टेलिग्राम चैनल से भेजा गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल प्रशासन से संपर्क साधा और मामले की जांच करते वक्त उपरोक्त बातें सामने आई हैं।
'यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी पिक्चर तो अभी बाकी है' मालूम हो कि अंबानी को भेजे उस धमकी भरे मैसेज में लिखा गया था कि 'यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी पिक्चर तो अभी बाकी है।' इसमें यह भी लिखा गया था कि 'जिस भाई ने अंबानी के घर के पास एसयूवी पार्क की है, वह सुरक्षित घर में पहुंच चुका है।' स्कॉर्पियो से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर रखे गए जिलेटिन मामले की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी कर रही है।
मुंबई में अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को एक स्कॉर्पियो से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की गई थीं। बता दें कि इस मामले में रोज नई बातें सामने आ रही हैं। स्कॉर्पियो कार अंबानी के घर के पास से बरामद हुई है, उस गाड़ी के मालिक का नाम मनसुख हिरेन बताया गया है, जिसकी कथित तौर पर हत्या हो गई है,उसकी पत्नी की शिकायत पर एटीएस इस मामले की पड़ताल कर रही है, मनसुख हिरेन का पत्नी का है कि उनकी गाड़ी कुछ दिनों पहले चोरी हो गई थी, जो ति अब अंबानी के घर के पास से बरामद हुई है।