ग्वालियरमध्य प्रदेश
तत्काल किया जाये अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को पोर्टल पर अपलोड – कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन
मुरैना
कोविड पाजिटिव के कारण जिन भी शासकीय कर्मी की मृत्यु हुई है, उनसे संबंधित विभाग के जिला अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को तत्काल पोर्टल पर अपलोड करेंगे। जिससे संबंधित कर्मी के परिजनों को निर्धारित समय सीमा में अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त हो सके। अगर किसी विभाग में बिना पोर्टल पर अपलोड के प्रकरण पाये जायेंगे तो इसके लिए संबंधित विभाग के जिला अधिकारी का उत्तरदायित्व मानते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने समस्त जिला अधिकारियों को बताया कि किसी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के और आवेदन लंबित है तो उसे तत्काल पोर्टल पर अपलोड करे। जिससे प्रत्येक अनुकंपा नियुक्ति की प्रदेश स्तर से भी समीक्षा होते हुए संबंधित को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिल जाये।