देश

ड्रग्स केस में घिरी एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह पहुंची ईडी दफ्तर, NCB पहले भी कर चुकी है पूछताछ

Spread the love

हैदराबाद
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में चार साल पहले के एक ड्रग रैकेट का भांडाफोड़ हुआ था। इस केस को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी देख रहा है। ईडी ड्रग्स रैकेट में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एंगल की जांच कर रहा है। इस केस में पूछताछ के लिए एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह शुक्रवार (03 सितंबर) हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचीं हैं। रकुलप्रीत सिंह से ड्रग्स केस में मुंबई में एनसीबी पहले भी पूछताछ कर चुकी है। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग रैकेट केस में एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह को भी पूछताछ के लिए समन किया गया था। इस मामले में ईडी ने हाल ही में मशहूर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ से पूछताछ की है।

इस मामले में बीते हफ्ते ईडी ने डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और रकुलप्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती समेत टॉलीवुड से जुड़े 10 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। रकुलप्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप, मुमैत खान जैसे बड़े नामों को 31 अगस्त से लेकर 22 सितंबर के बीच में पूछताछ के लिए आने को कहा गया है। इसके अलावा तनीश, नंदू और अभिनेता रवि तेजा के ड्राइवर श्रीनिवास को भी ईडी ने पूछताछत के लिए बुलाया है। इस ड्रग रैकेट का भांडाफोड़ 2 जुलाई 2017 को हुआ था। जब कस्टम के अधिकारियों ने एक म्यूजिशन और दो अन्य को 30 लाख रुपये से अधि कीमत के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था।

हालांकि एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग चैट में भी सामने आया था। सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की गई थी, जिसमें रिया ने बॉलीवुड के कई ऐक्टर्स का नाम लिया था। जिसमें रकुलप्रीत सिंह का भी नाम शामिल था। हालांकि इस मामले को लेकर रकुलप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। रकुलप्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के मामले में खुद के खिलाफ मीडिया ट्रायल किए जाने का आरोप लगाया है था और उसे रोकने की मांग की थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close