डीमेंट खाता खोलने के नाम पर 50 हजार की ठगी
रायपुर
एक बार फिर ठगों ने डीमेंट खाता खोलने के नाम पर टिकरापारा के कैलाशपुरी के रहने वाले मयंक अग्रवाल को अपना शिकार बना लिया और उससे दो खाता खोलने के बहाने 50 हजार रुपये ठग लिए। प्रार्थी ने टिकरापारा थाने में ठग धीरज राणा के खिलाफ टिकरापारा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को 97696-95481 के मोबाइल धारक नीकूज राणा ने टिकरापारा के कैलाशपुरी में रहने वाले मयंक अग्रवाल को फोन किया डीमेंट में खाता खोलने के बाद आपके पैसे वापस आपके खाते में आ जाएगा। मयंक उसके झांसे में आ गया और अपनी पत्नी अंकिता अग्रवाल व अपने नाम पर दो खाता खोलने के कह दिया। इसके लिए ठग ने मयंक को गुगल पे के माध्यम से पेमेंट करने के कहा, जिस पर मयंक ने 50 हजार रुपये गुगल पे के माध्यम से उसे भेज दिया। लेकिन तीन महीने से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी जब उसके पैसे वापस खाते में नहीं आया तब उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने 97696-95481 के मोबाइल धारक नीकूज राणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। टिकरापारा पुलिस ने मयंक की शिकायत के बाद ठग के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।