डम्पर वर्कशॉप में दिखाई दिए दो चीते
कोरबा
दीपका क्षेत्र के दीपका एक्सपेंशन प्रोजेक्ट में डंपर वर्कशॉप परिसर के अंदर खाना खा रहे सुरक्षाकर्मी को दो चीते दिखाई दिए जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। वन विभाग ने सूचना पर इस क्षेत्र में अपनी चौकसी बढ़ा दी है लेकिन उसके बावजूद यहां लोग दहशतज़दा दिखाई दे रहे हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार दीपका एक्सपेंशन प्रोजेक्ट में डंपर वर्कशॉप परिसर में सुरक्षा के लिये वहां तैनात सीआईएसफ का जवान अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। रात को वह 10.30 बजे खाना खा रहा था खाना खाने के दौरान ही अचानक उसके सामने दो चीते आ गए। सुरक्षा कर्मी ने बिना विचलित हुए अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और अपनी गुमटी के दरवाजे को बंद कर दिया। सुरक्षा कर्मी ने गुमटी में बनी खिड़की से उन चीतों को वापस जाते हुए देखा। उसने इसकी जानकारी पहले अपने आला अफसरों को दी जिन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला कोरबा से मध्य रात्रि में पहुंचा। पहुंचा सुबह वन विभाग के दो और कर्मचारी पहुंचे, उनके पद चिन्हों के निशान को देखकर चीतों के आने की पुष्टि की । वन विभाग ने इसकी जांच शुरू करते हुए अपना डेरा फिलहाल वहीं जमा लिया है। साथ ही उन्होंने आसपास के क्षेत्र को अलर्ट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जंगली क्षेत्र होने की वजह से अक्सर जानवर जंगल से बाहर शिकार की तलाश में बाहर निकल आते हैं।