छत्तीसगढ़
ट्रेन से पहुंचे दिग्गी राजा, केंद्र सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
रायपुर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के बेटे की शादी में शामिल होने शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ट्रेन से राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। वहीं शराब बंदी के सवाल पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि यह हर उस व्यक्ति को सोचना चाहिए जो राजनीति में है। रायपुर रेलवे स्टेशन में कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, विधायक कुलदीप जुनेजा सहित तमाम कांग्रेस के नेताओं ने दिग्विजय सिंह की अगवानी की। अगले दो दिन वे राजधानी रायपुर में ही रहेंगे और 2 जुलाई को इंडिगो के नियमित विमान से सुबह 10.15 बजे वड़ोदरा के लिए रवाना हो जाएंगे।