ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लोहे से लदे ट्रक लूटकर रफूचक्कर हुए लुटेरे
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे इलाके में एक बार फिर ट्रक लूट की वारदात हुई है. धरसींवा थाने के तरपोंगी के पास कुछ बदमाशों ने पहले ट्रक ड्राइवर को डरा धमका कर उसे रस्सी से पेड़ पर बांध दिया, फिर लोहे से लदे ट्रक को लूटकर फरार हो गए. ट्रक में 10 लाख का लोहा लोड था. घटना तड़के सुबह करीब 4 बजे की है.
जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 8440 में ड्राइवर जांजगीर के प्रकाश इंड्रस्टी से लोहा लेकर रायपुर आ रहा था. उसी दौरान स्कार्पियों में सवार 5 से अधिक लोगों ने ट्रक को सामने से रोक लिया. उसके बाद ड्राइवर को डरा धमका कर पेड़ पर रस्सी से बांध दिया और ट्रक लूटकर फरार हो गए.
जिसके बाद ट्रक ड्राइवर अपने आप जैसे तैसे छुड़ाकर धरसीवां पुलिस थाने पहुंचा, जहां उसने पुलिस वालों पूरी घटना की जानकारी दी. शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
हालांकि उरला सीएसपी अभिषेक महेश्वरी का कहना है कि जांजगीर से रायपुर आ रही ट्रक को कुछ अज्ञात लुटेरे लूटकर भागे है. ट्रक ड्राइवर वाशरूम जाने के लिए ट्रक रोका था. इसी दौरान 4 से 5 आरोपी ड्राइवर को धक्का देकर ट्रक लूटकर फरार हो गए. मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.