टीके के 50 हजार डोज मिले, आॅनस्पॉट बुकिंग से वैक्सीनेशन
भोपाल
राजधानी में आज से टीकाकरण महाअभियान के लिए भले ही वैक्सीन के 50 हजार डोज मिले हों, लेकिन वैक्सीनेशन सिर्फ 30 हजार का ही किया जाना है। इसमें 20 हजार डोज को रिजर्व के रूप में रखा गया है। इसके तहत आज शहर के 85 वार्डों एवं बैरसिया नगर पंचायत में आॅनस्पॉट बुकिंग से वैक्सीन के डोज लगाए जाने हैं। वहीं कोविड पोर्टल से होने वाली आॅनसाइट को बुकिंग को भी बंद कर दिया गया है।
सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार टीकाकरण महाअभियान आज से तीन जुलाई तक चलाया जाना है। इसके तहत ननि के प्रत्येक वार्ड में एवं प्रत्येक एसडीएम के क्षेत्र में 8 यानि की कुल 64 टीमें वैक्सीनेशन शिविर के तैनात की गई हैं। इसमें 18 प्लस एवं 45 प्लस के ऐजग्रुप के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। जिन्होनें अभी तक वैक्सीन के फर्स्ट डोज नहीं लगवाए हैं। इसके लिए आमजन अपने 11 प्रकार की आईडी कार्ड में से कोई एक एवं मोबाइल फोन के साथ स्थापित वैक्सीनेशन सेंटरों में फिजिकली जाकर आॅनस्पॉट बुकिंग से सुबह साढेÞ 8 बजे से टीका लगवा सकते हैं।
राजधानी समेत प्रदेशभर में भले ही टीकाकरण महाअभियान का दावा किया जा रहा हो,लेकिन सच तो ये है कि अभी भी टीके की कमी दूर नहीं हुई है। नतीजतन कोविन पोर्टल के आॅनसाइट बुकिंग को बंद कर आॅनस्पॉट बुकिंग को तव्ज्जो दी जा रही है ताकि टीके की कमी उजागर न हो। ऐसे में टीकाकरण महाअभियान में भी सवाल खडेÞ होने लगे हैं।
कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अब तक टीके से डरने वाले ग्रामीण खुद टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि दूसरों को जागरूक करने का जिम्मा उठाने वाले कर्मचारी ही टीकाकरण को लेकर गंभीर नहीं है। कोरोना का पहला टीका लगवाने के चार माह बाद प्रदेश में 3 लाख 48 हजार कर्मचारियों ने दूसरा टीका नहीं लगवाया है। इनमें हेल्थ वर्करों से लेकर फ्रंट लाइन वर्कर तक शामिल हैं।