ज्योतिरादित्य कांग्रेस में थे तो महाराज थे, भाजपा ने भाई साहब बना दिया-दिग्विजय
भिंड
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने BJP के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जबरदस्त तंज कसा है. उन्होंने गोहद के नया बस स्टैंड मैदान में कहा कि कांग्रेस ने इतने वर्षों तक जिन महाराज को महाराज बनाए रखा. उन महाराज को BJP ने एक साल में भाई साहब बना दिया. दिग्विजय सिंह यहां जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मुझे तो दुख है, जब वह राज्यसभा में मोदी की तारीफ कर रहे थे. तभी मेरा मौका आया, तो मैंने कहा- महाराज जय हो आपकी. आप जितने अच्छे ढंग से पहले कांग्रेस का समर्थन करते थे, उतना ही आज भाजपा कर रहे हैं. इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह, गोहद विधायक मेवाराम जाटव सहित अन्य कांग्रेसी भी मौजूद थे.
पृथ्वीपुर पहुँचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा। अतिथि शिक्षकों के एक सवाल पर दिग्विजय सिंह ने हुए कहा ‘हम इंतजार कर रहे हैं, सिंधियाजी कब सड़क पर उतरेंगे।’ पृथ्वीपुर में पत्रकारों के अतिथि शिक्षकों को लेकर किए गए सवाल पर दिग्विजय ने कुछ यूं चुटकी ली। वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि छतरपुर के बड़ा मलहरा में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की हत्या से लगता है कि प्रदेश में जंगलराज आ गया है। वही मध्य प्रदेश सरकार के कर्ज में डूबे होने के सवाल पर दिग्विजय ने कहा फिजूलखर्ची बहुत है, जमीनें, बस स्टैंड, नवरत्न कंपनियां, बैंक बेचे जा रहे हैं। यह पूरी सरकार उस नालायक पुत्र के समान है जो अपनी संपत्ति बेचकर ऐश करता है।
पीने के पानी के लिए जनता हो रही परेशान
दरअसल, गोहद में पेयजल संकट को लेकर कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. गोहद के बेसली बांध में पानी पूरी तरह सूख चुका है. इस वजह से जनता को पीने के लिए पानी परेशान होना पड़ रहा है. बेसली बांध को भरवाने के लिए कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. इसी आंदोलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह गोहद पहुंचे.