छत्तीसगढ़

जो ज्ञान के मार्ग पर चलता है वो ब्राह्मण- राजेन्द्र त्रिवेदी

Spread the love

रायपुर
अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के द्वारा गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र भाई त्रिवेदी के छतीसगढ आगमन पर उनके अभिनंदन का कार्यक्रम होटल सुधा में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अलग अलग समाज के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम ब्राह्मण को एक जाति विशेष के भाव से नही देख सकते। आज हमें समझना होगा कि जो ज्ञान की राह पर निष्ठा से चलता है जो किसी से ईर्ष्या नही करता वो जो कोई भी है ब्राह्मण होता है। महान विचारक बाबा साहब अंबेडकर जी के गुरु भी ब्राह्मण थे। जीवन मे उत्तरोत्तर आत्मिक प्रगति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने का काम भी ब्राह्मण के द्वारा किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि आज ब्राह्मण समाज अलग अलग वर्ग में बंट गया है जिसे एक होने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी वर्ग के ब्राह्मणों को एक मंच पर आने के आव्हान किया।  इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल  ने कहा कि हमारा समाज ब्राह्मणों का आदर सम्मान करने का संस्कार देता है। हमे बचपन से माँ बाप द्वारा यही सीख दी गई कि ब्राह्मण बच्चे का भी आदर करना चाहिए। मुझे आज यहां आकर ऐसा लगा कि मैं अपने परिवार के बीच हूँ। कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनीभी उपस्थित थे उन्होने आयोजन की सराहना की।

कार्य्रकम के शुभारंभ पर भगवान परशुराम जी एवं माँ सरस्वती जी की पूजा की गई। ततपश्चात कार्य्रकम संयोजक अध्यक्ष अरुण शुक्ल ने समाज की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि समाज के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माधयम से हम ब्राह्मण समाज की एकता का संदेश देना चाहते हैं  साथ ही समाज के सभी वर्ग की सेवा और सहायता का संकल्प लेकर निरंतर काम कर रहे हैं और हमे राष्ट्रीय स्तर पर सराहना और प्रोत्साहन मिल रहा है। आज सभी समाज के सदस्य और मुखिया उपस्थित हुए हैं हमारी यही शक्ति है। कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र मिश्र एवं अजय अवस्थी द्वारा किया गया.

सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष  अजय शुक्ल जो कि मुंबई से आये थे तथा महामंत्री महेश मिश्र जो कानपुर से आये थे उन्होंने  अतिथियों का स्वागत किया तथा सभा को सम्बोधित किया। त्रिवेदी के साथ गुजरात से आये विधायक राकेशभाई शाह,श्री जिग्नेश कुमार सेवक, जगदीश विश्वकर्मा,श्री बृजेश मिर्जा, श्रीमती निमिशा बेन सुथार, डॉ आशाबेन पटेल का स्वागत एवं अभिनदंन वर्ड ब्राह्मण फेडरेशन,छतीसगढ सकल गुजराती समाज,लोहाना गुजराती समाज,गुजराती ब्रम्ह समाज,कान्यकुब्ज विकास चेतना मंच भिलाई,कान्यकुब्ज युवा प्रकोष्ठ ने किया तथा देश भर से पधारे पदाधिकारियों में संतोष मिश्रा जबलपुर,धर्मेंद्र मिश्र देवास, रामचन्द दुबे, गायत्री शुक्ला, इंदौर,शानू शुक्ल कानपुर आशीष मिस्र भिलाई,बी के पांडे बिलासपुर,धीरेंद्र बाजपेयी बिलासपुर,अंजय शुक्ल,रायपुर अजयकांत शुक्ल भाटापारा अटल त्रिवेदी भाटापारा, मनोज मिश्रा ने किया। कार्य्रकम में  कोविड महामारी सेवा में अमूल्य योगदान के लिए विधायक बृजमोहन अग्रवाल एवं बाला जी हॉस्पिटल के सी ई ओ डॉ शुभम अवस्थी का समाज के द्वारा अभिनदंन किया गया। मार्च में आयोजित किये गए अखिल भारतीय विप्र सम्मेलन की स्मारिका आशीर्वाद पत्रिका का विमोचन अतिथीयों के द्वारा किया गया इस कार्य्रकम के संयोजक रज्जन अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्र  एवं अजय अवस्थी किरण के द्वारा पत्रिका के सम्बंध में जानकारी दी गई।अलग अलग विषयो पर रखी गई गोष्ठी में विद्वानों से प्राप्त विचारों को संकलित कर प्रकाशित किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close