जोकोविक ने जीत के साथ चौथे दौर में स्थान पक्का किया
वॉशिंगटन
विश्व नंबर एक सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक के जीत का सफर जारी है। साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में शानदार खेल दिखाते हुए अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए इस खिलाड़ी ने चौथे दौर में जगह पक्की कर ली। जोकोविक ने तीसरे दौर में 114वीं रैंकिंग पर काबिज अमेरिका के डेनिस कुडला को हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
विंबलडन में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में टाईब्रेकर तक गए तीसरे सेट में रोमांचक जीत दर्ज कर जोकोविक ने चौथे दौर में प्रवेश किया। सर्बिया के स्टार ने तीसरे दौर में 114वीं रैंकिंग पर काबिज अमेरिका के डेनिस कुडला को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 7-6 (9-7) से हराया। पांच बार के विंबलडन चैंपियन जोकोविक को शुरुआती दो सेट जीतने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और ऐसा लग रहा था कि वह तीसरे सेट को भी आसानी से जीतकर मैच अपने नाम कर लेंगे। लेकिन, अमेरिकी क्वालीफायर कुडला ने उनकी राह मुश्किल करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।