जैन दादाबाड़ी में खरतरगच्छ युवा परिषद का केलेण्डर वितरित
रायपुर
सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी में आज नववर्ष पश्चात अमावस्या पर आयोजित दादागुरु देव की बड़ी पूजा पश्चात श्रद्धालुओं को खरतरगच्छ युवा परिषद द्वारा जारी केलेण्डर वितरित किया गया। सम्पूर्ण खरतरगच्छ जैन समाज के लिए खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिनमणिप्रभसूरि जी म सा द्वारा केलेण्डर जारी किया जाता है। जिसमे जैन धर्म के तीर्थों के प्रतिदिन दर्शन हेतु सुन्दर चित्र प्रकाशित किये गए है। अनमोल वचन एवं चारों दादागुरुदेवों के जन्म व स्वगार्रोहण दिवस की जानकारी दी गई है।
उक्ताशय की जानकारी सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने दी। केलेण्डर में प्रति माह की पांच विशेष तिथियों से जैन श्रावक श्राविकाओं को नियमों के पालन में सहायता मिलती है। पर्युषण महापर्व व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी सम्मलित है। 6 पृष्ठ का साचित्र केलेण्डर जैन समाज के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। आज दादागुरुदेव की बड़ी पूजा के पश्चात साध्वी चंदनबाला जी म सा की निश्रा में वितरण किया गया।