जेसीआई रायपुर कैपिटल जेसीरेट विंग के द्वारा रामनगर में मड़ई मेला
रायपुर
जेसीआई रायपुर कैपिटल जेसीरेट विंग के द्वारा रामनगर में मड़ई मेला का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा अपने घरों में उनके लिए अनुपयोगी वस्तुओं का संग्रह कर जैसे कपड़े खिलाने जूते दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री का वितरण किया। इसके लिए उन्होंने 1 माह पूर्व से तैयारी आरंभ कर दी। जैसे कपड़ों को छटाई कर लॉन्ड्री वॉश करवाना, उसे पैकिंग करना, साइज के हिसाब से जमाना। इस कार्यक्रम में लगभग 1500 से अधिक सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जेसीआई सीनेटर लीना वडेर, जेसीआई सीनेटर रूपाली दुबे, विशेष अतिथि जेसी नेहा (जॉन डायरेक्टर जेसी रेट विंग), साथ ही जेसी निशित गोहिल (जॉन डायरेक्टर ब्लड डोनेशन आॅफीसर) उपस्थित थे। जो समय निर्धारित किया गया था उससे आधे समय में ही लोगों ने अपनी जरूरत की वस्तु लेकर कर अपनी खुशी का इजहार किया। उपस्थित लोगों द्वारा पूछा गया पुन: कार्यक्रम कब करेंगे इस पर सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए मड़ाई खुशियों का मेला का जल्द करने का आश्वासन निर्देशक जेसीरेट सोनू ओसवाल व जेसीरेट शीतल लुनिया ने दिए। कार्यक्रम में जेसीरेट विंग इंचार्ज प्रणय बुरड़, चेयरपर्सन निशा चोपड़ा, सचिव स्मिता केडि?ा, शालिनी जैन, सोनम जैन, विभा जैन, सूर्या जैन, पायल मुकीम, मेघा नाहटा, आरती पांडे, अंजू जैन उपस्थित थी।