भोपालमध्य प्रदेश
जिनोम सीक्वेंसिंग की मशीन अब भोपाल में
भोपाल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि मध्यप्रदेश में 5 डेल्टा प्लस के केस सामने आए हैं। भोपाल में तीन और उज्जैन में दो। कांटेक्ट ट्रेसिंग लगातार की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि हम टेस्ट कम नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से भी बात की है। सारंग ने बताया की जीनोम सीक्वेंसिंग की मशीन अब भोपाल में लगाई जायेगी, जिससे बदलते कोरोना स्ट्रेन की जाँच हो सकेगी।