देश
जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं: राकेश टिकैत
नई दिल्ली
नए कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। प्रदर्शन का आज 53वां दिन है। किसान शुरू से इसी बात पर अड़े हैं कि कृषि बिल को वापस लिया जाए। आज कनाटक दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कृषि कानूनों से किसानों की आय दोगुनी होगी। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। कानून वापसी ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट नहीं गये थे, इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी के सामने भी पेश नहीं होंगे। जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं।