भोपालमध्य प्रदेश

जनता की सुरक्षा की दृष्टि से ही हो रहा है अनलॉक – डॉ. मिश्रा

Spread the love

भोपाल

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जनता की स्वास्थ्य-सुरक्षा की दृष्टि से ही चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। डॉ. मिश्रा कोरोना कर्फ्यू को सुनियोजित रूप से चरणबद्ध प्रक्रिया के अनुसार समाप्त किये जाने और सामान्य जन-जीवन बहाल किये जाने के लिये प्रस्तावित रणनीति को तैयार करने के लिये गठित समिति की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मौजूद थे।

बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने चरणबद्ध तरीके से अनलॉक के लिये किये गये उपायों और भविष्य की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री सुमीना सिंह माण्डवे, राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग सुरेश धाकड़ ने बैठक में अपने सुझाव ऑनलाइन रखे। डॉ. मिश्रा ने सभी सदस्यों के सुझावों को सम्मिलित करते हुए पुन: विस्तृत कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये, जिन्हें आगामी समय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी अशोक अवस्थी भी मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close