जनता का प्यार कांग्रेस के साथ हैं – भूपेश
रायपुर
दिल्ली प्रवास के बाद लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर भारी जोश और उमंग के साथ स्वागत किया। 46 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री जब विमान से उतरे तो पूरा विमानतल जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। उत्साहित कार्यकतार्ओं के आगे सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई। मुख्यमंत्री भी काफी खुश नजर आ रहे थे और उन्होंने अपने वाहन में सवार होने से पहले मीडिया से संक्षिप्त बातचीत की और उपस्थित कार्यकतार्ओं का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। भूपेश ने कहा कि जनता का प्यार कांग्रेस के साथ हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी से दिल खोलकर विकास योजनाओं और प्रदेश के विकास पर बात हुई हैं, मैंने उन्हें छत्तीसगढ़ की पूरी जानकारी दी और उन्हें छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया है क्योंकि कोरोना की वजह से वैसे ही 1 साल गुजर गया है। यहां कार्यकर्ता उनका लंबे समय से इंतजार कर रहे है इसलिए हमने उनसे कहा कि वो छत्तीसगढ़ आए जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और वे अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है जहां वे छत्तीसगढ़ में दो दिन रुकेंगे। इस दौरान पहले दिन बस्तर के मध्य क्षेत्र में जाएंगे और दूसरे दिन सरगुजा क्षेत्र में जाकर नये विकास योजाओं और प्रदेश के विकास पर कार्यकतार्ओं और आमजनता से बातचीत करेंगे। हमने जो छत्तीसगढ़ मॉडल तैयार है उसे देखकर राहुल गांधी हिन्दुस्तान में जाएंगे।