देश

चीन ने अरुणाचल सीमा पर बसाया गांव! MEA बोला- हर स्थिति पर हमारी पैनी नजर

Spread the love

नई दिल्ली
भारत का पड़ोसी मुल्क चीन अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रहीं थी कि चीन भारत से लगी सीमा पर कुछ निर्माण कार्य कर रहा है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने सोमवार को कहा कि उसने भारत के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में चीन के निर्माण कार्य को लेकर हालिया रिपोर्ट देखी है और सरकार उस पर पैनी नजर बनाए हुए है। चीन वर्षों से सीमा पर इस तरह का निर्माण कार्य कर रहा है। भारत भी सीमा से सटे इलाकों में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा ह। मंत्रालय ने कहा, हम भी सीमावर्ती इलाकों में सड़कों एवं पुलों का निर्माण कर रहे हैं। हम उस इलाके में रह रहे लोगों का जीवन भी सुगम बना रहे हैं। सभी विकास भारत की सुरक्षा पर असर डालते हैं और इसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करते हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नया गांव बसाया है जिनमें लगभग 101 घर हैं। इस मामले का खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है। सैटेलाइट तस्वीर दो अलग अलग थीं जिसमें साफ नजर आ रहा था कि पहले वाली तस्वीर में इलाके में कोई भी निर्माण कार्य नहीं थे जबकि ताजा तस्वीर में कंस्ट्रक्शन नजर आ रहा है।

वहीं जानकारी मिलने पर विदेश मंत्रालय ने इस घटनाक्रम से इनकार नहीं किया और सफाई देते हुए कहा कि भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाले सभी घटनाक्रमों पर सरकार लगातार नज़र रख रही है। मंत्रालय ने कहा कि अपनी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए हमारी सेना हमेशा तैयार रहती है। एक खबर में इलाके की दो तस्वीरें दिखाईं जिसमें उसने दावा किया कि एक गांव बसाया गया है। चैनल के अनुसार 26 अगस्त, 2019 की पहली तस्वीर में कोई बसावट नहीं दिखाई देती लेकिन नवंबर 2020 की दूसरी तस्वीर में कुछ ढांचे दिखाई देते हैं। भारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर विवाद है। चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताता है, वहीं भारत इस दावे को खारिज करता रहा है। भारत और चीन के बीच पिछले करीब आठ महीने से पूर्वी लद्दाख में सीमा मुद्दे को लेकर गतिरोध बना हुआ है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close