चिकित्सक सम्मान समारोह 4 को
रायपुर
चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के इतिहास में पहली बार बड़ी संख्या में महाविद्यालय के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें कोविड के समय में चिकित्सकीय कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले चिकित्सक भी सम्मानित होंगे। यह चिकित्सा सम्मान समारोह 4 जुलाई को महाविद्यालय परिसर में निर्मित नवीन सभागार में प्रात: 11 बजे से होगा।
चिकित्सा शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं पैथालॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अरविन्द नेरल ने जानकारी दी कि रविवार 04 जुलाई 2021 को चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महाविद्यालय के उन वरिष्ठ एवं कनिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी की बहुत विषम परिस्थितियों में भी उत्साह, लगन और साहस के साथ अपने चिकित्सकीय कर्तव्यों का निर्वहन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव जी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. आलोक शुक्ला, सचिवमती शहला निगार, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर.के. सिंह, अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त और अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनीत जैन उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में निर्मित नवीन सभागार में प्रात: 11:00 बजे से होगा। चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के इतिहास में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में एसोसिएशन के डॉ. ओंकार खंडवाल, डॉ. जया लालवानी, डॉ. देवप्रिया लकड़ा, डॉ. निर्मल वर्मा, डॉ. आर.एल. खरे, डॉ. देबाप्रिय रथ, डॉ. दिवाकर धुरंधर और अन्य सदस्य सक्रिय योगदान कर रहें हैं।