क्रिकेटखेल

चहल की पत्नी धनश्री के साथ भांगड़ा करते नजर आए शिखर धवन

Spread the love

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के लिए अलग अलग फ्रैंचाइजी टीमों के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारत ने हाल में इंग्लैंड को टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज में मात दी थी। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा था। शिखर को आईपीएल के 14वें एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलना है। दिल्ली का ये ओपनर सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहता है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान शिखर ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जिसे फैंस ने खूब सराहा था। इस समय शिखर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धवन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। धनश्री कोरियोग्राफर और डांसर हैं। धनश्री ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें दोनों भांगड़ा के बेहतरीन स्टेप्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए धनश्री ने शिखर धवन को टैग करते हुए लिखा, ' गब्बर स्टाइल में भांगड़ा।' इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

मंगलवार को पुणे से रवाना हुए
धनश्री वर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में युजवेंद्र चहल के साथ थीं। चहल, धनश्री और पेसर मोहम्मद सिराज मंगलवार को पुणे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वॉड से जुड़ने के लिए टीम होटल पहुंचे। चहल और सिराज आईपीएल में आरसीबी (RCB) टीम का हिस्सा हैं।

वनडे में धवन ने 98 और 67 रन की पारी खेली थी
धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 98 और 67 रन की पारी खेली थी। वह दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड को ज्वाइन करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के अपने पहले मुकाबले में 10 अप्रैल को चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) करेंगे जिन्हें चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह टीम की कमान सौंपी गई है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close