गढ़वा में दो बाइकों की आमने-सामने में जोरदार टक्कर, चार युवक घायल
मेराल(गढ़वा)
झारखंड के गढ़वा में एनएच 75 पर दो बाइक की आपसी टक्कर में चार युवक घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि नशे में धुत्त एक बाइक पर तीन युवक सवार थे। उन्होंने विपरीत दिशा से आ रही में जोरदार टक्कर मार दी। उससे चारों युवक घायल हो गये। बताया जाता है कि घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सीएचसी मेराल में भर्ती कराया गया। वहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉ. सिन्हा के अनुसार मेराल दिलबोध टोला निवासी अमीरचंद चंद्रवंशी के पुत्र 30 वर्षीय दिपलेश्वर चंद्रवंशी गंभीर चोट लगी है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। बाकी तीनों युवकों का इलाज को भी स्थानीय सतर पर इलाज के बार रेफर कर दिया गया। घायलों में बबलू भुइंहर, राजदेव भुइंहर और उसका रिश्तेदार सत्येंद्र भुइंहर शामिल है।