ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर स्थित गोपाल मंदिर मे 100 करोड़ के गहनों से हुआ राधा- कृष्ण का श्रृंगार

Spread the love

ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. यहां 100 साल पुराने गोपाल मंदिर में उत्सव शुरू हो गया है. भगवान श्री कृष्ण को 100 करोड़ के गहने पहनाए गए हैं. इन गहनों को बैंक लॉकर से सुरक्षा के साथ मंदिर तक लाया गया. श्रृंगार के बाद हुई श्री कृष्ण की महाआरती हुई. अगले 24 घंटे तक रियासत कालीन गहनों में ही भक्तों को भगवान दर्शन देंगे.

फूलबाग स्थित 100 पुराने सिंधिया रियासतकालीन गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी की धूम निराली होती है. गोपाल मंदिर में राधा-कृष्ण की अदभुत प्रतिमाएं हैं. जिन गहनों से भगवान को सजाया गया है, वे ये रियासत कालीन जेवर हैं. इनमें हीरे-रत्न जड़े हुए हैं. साल में सिर्फ जन्माष्टमी पर इन जेवरातों को पहनाकर राधा-कृष्ण का श्रंगार किया जाता है.

गोपाल मंदिर की स्थापना 1921 में ग्वालियर रियासत के तत्कालीन शासक माधवराव प्रथम ने करवाई थी. सिंधिया राजाओं ने भगवान राधा-कृष्ण की पूजा के लिए चांदी के बर्तन बनवाए थे. साथ ही भगवान के श्रंगार के लिए रत्न जड़ित सोने के आभूषण बनवाए थे. इनमें राधा कृष्ण के लिए 55 पन्नों और सात  लड़ी का हार, सोने की बांसुरी, सोने की नथ, जंजीर और चांदी के पूजा के बर्तन शामिल हैं. आजादी के बाद से ये गहने बैंक के लॉकर में रहते हैं. 2007 के बाद से नगर निगम इन जेवरातों को साल में एक बार जन्माष्टमी के दिन बैंक से निकालता है. आज भारी सुरक्षा के साथ गहने बैंक से गोपाल मंदिर लाए गए. यहां प्रशासनिक अधिकारियों की  मौजूदगी में राधा-कृष्ण का श्रृंगार किया गया. इसके बाद महाआरती हुई। कोविड के चलते मंदिर में भक्तों का दर्शन प्रतिबंधिति है.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close