ग्वालियर में पहला टीका रघुवीर को लगा
ग्वालियर
पूरे देश में आज से शुरू हुए कोरोना वैक्सिनेशन महा टीकाकरण अभियान के साथ ही ग्वालियर में भी इसकी शुरुआत हो गई। जयारोग्य अस्पताल समूह (JAH) के सफाईकर्मी (Sweeper)एवं असल कोरोना वॉरियर्स Corona warriors) रघुवीर बाल्मीकि को जिले का पहला मंगल टीका लगाकर टीकाकरण का शुभारंभ हुआ। शनिवार की मंगल वेला में एएनएम श्रीमती गीता कबीर ने जेएएच परिसर में बने कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र (Vaccination center) में जैसे ही रघुवीर की बाँह पर कोरोना टीका लगाया, वैसे ही सम्पूर्ण जेएएच परिसर हर्षमय सुखद अहसास से सराबोर हो गया। स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर (Health Workers And Doctors) ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए जश्न मनाने लगे। रघुवीर द्वारा टीके के रूप में कोविड-19 रक्षा कवच पहनते ही ग्वालियर (Gwalior) जिले में भी कोरोना (Corona)के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) की विधिवत शुरूआत हो गई। टीका लगने से पहले रघुवीर के पहचान दस्तावेजों की जाँच कर ऑन लाइन जरूरी जानकारी फीड की गई। इसी तरह टीका लगने के बाद आधा घण्टे तक विशेष कमरे में डॉक्टर्स की निगरानी में बिठाकर रखा गया। जहां रघुवीर पूरे समय प्रसन्नचित रहे।
कोरोना वेक्सीनेशन की शुरुआत से पहले कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector Kaushalendra Vikram Singh)एवं जेएएच (JAH)के अधीक्षक डॉ आर के एस धाकड़ (Dr RKS Dhakad) ने ढोल-धमाकों और मंगल धुन के बीच कन्या पूजन किया। रघुवीर बाल्मीक की बिटिया कु. विशाखा का रोली-चंदन की टीका व अक्षत-पुष्प के साथ कन्यापूजन किया गया।