जबलपुरमध्य प्रदेश
ग्राम बोनाखेडी कांड पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने दिए एफआईआर के आदेश
छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा के ग्राम बोना खेड़ी की एक खबर छिंदवाड़ा के प्रतिष्ठित दैनिक में आज प्रमुखता के साथ छपी थी जिसके अनुसार ग्राम बोनाखेड़ी के 23 लोगो के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उनके नाम से कर्मकार मंडल योजना के पैसे निकाल लिए गए जबकि ये सभी 23 व्यक्ति जीवित है ऐसा दावा किया गया है।
इस खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर को जांच के आदेश दिए है।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूरे जिले में इस योजना की जांच के आदेश दिए है ताकि यदि कोई और भी ग्राम में इस तरह का मामला हो तो पकड़ा जा सके।
प्रभारी मंत्री ने कहा है कि जो कोई भी इस गजोतले मे दोषी पाया जाएगा उस पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।