छत्तीसगढ़

गुरु तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश पर्व कोविड के चलते स्थगित

Spread the love

रायपुर
सिख समाज छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 9वें गुरू गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व 24 व 25 अप्रैल को साइंस कालेज मैदान में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाने वाला था और इसी परिप्रेक्ष्य में एक संदेश यात्रा 10 से 20 अप्रैल तक पूरे छत्तीसगढ़ में निकाली जानी थी। वर्तमान में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उक्त सारे कार्यक्रम सितंबर तक स्थगित कर दिए गए हैं। उक्त जानकारी पत्रकारवार्ता के माध्यम से सिख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक द्वय महेंद्र सिंह छाबड़ा, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा व गुरूद्वारा स्टेशन रोड़ रायपुर के प्रधान निरंजन सिंह खनूजा ने दिए।

उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व 24 व 25 अप्रैल को मनाया जाना था। जिसमें पूरे प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना थी। वर्तमान में कोविड के लगातार बढ़ते मामलों से स्थिति भयावह हो गई है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति से कोरोना का संक्रमण और फैल सकता है। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सिख समाज छत्तीसगढ़ की एक महत्वपूर्ण आनलाइन बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रधान व पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए, जिसमें संगत की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए सभी ने एक स्वर में कार्यक्रम को स्थगित कर सितंबर में कराने की बात कही।

आनलाईन बैठक में इंदरजीत सिंह छाबड़ा, गुरमीत सिंह गुरदत्ता, मंजीत सिंह सलूजा, भूपेंद्र सिंह मक्कड़, सुरजीत सिंह छाबड़ा, नवराज सिंह बाबरा (अंबिकापुर), रिंकू सिंह (मनेन्द्रगढ़), चरनजीत सिंह गंभीर (बिलासपुर), रंजीत सिंह आहूजा (सराईपाली), जसबीर सिंह चहल (छ.ग. सेन्ट्रल सिख पंचायत), सुखदेव सिंह ब्रोका (भिलाई), हनी पसरीजा (थान-खमरिया), गुरभेज सिंह गुरदत्ता (खरियार रोड़), प्रिंस चावला (महासमुंद), जसपाल सिंह अरोरा (आरंग), अमरजीत सिंह सवन्नी (बिल्हा), मंजीत सिंह सलूजा (लोरमी), गुरदीप सिंह बग्गा (राजनांदगांव), रमनदीप सिंह भाटिया (डोंगरगढ़), बलविंदर सिंह भामरा (राजिम), सविंदर पाल सिंह कोहली (चिरमिरी), अमरपाल कौर टुटेजा (महिला विंग अध्यक्ष), डॉ. रीना टुटेजा (महिला विंग सचिव), अरमीत कौर छाबड़ा (रायपुर), उपेन्द्र सिंह खुराना (तखतपुर), परमजीत सिंह (कोरबा) शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close