गुजरात में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद
अहमदबाद
देश में कोरोना महामारी की स्थिति भयावह होती जा रही है। प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां सरकार ने नई पाबंदियां लगाने का फैसला किया है जो सोमवार से लागू हो जाएंगी। पूरे महाराष्ट्र में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा। वहीं शनिवार और रविवार को भी सबकुछ बंद रहेगा। वहीं गुजरात में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए गुजरात सरकार ने पहली से नौवीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है। इसी तरह बिहार में 11 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। वहीं प्रभावित राज्यों में ओडिशा भी शामिल हो गया है। यहां के सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़, बोलंगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है जो रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।