गिरफ्तार पत्रकार के घर से बरामद हुई शेर ट्रॉफी
रायपुर
ब्लैकमेलिंग कर वर्दी पर हाथ डालने के बाद गिरफ्तार पत्रकार सुनील नामदेव की परेशानियां और बढ़ गई हैं। वन विभाग की टीम ने सुनील नामदेव के खिलाफ सर्चिंग की कार्रवाई करते हुए उसके अमनोल विहार नकटी स्थित घर से शेर की ट्रॉफी जब्त करते हुए वन्य प्राण अधिनियम की धारा के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सुनील नामदेव रायपुर में एक निजी न्यूज चैनल आजतक के रिपोर्ट के रूप में कार्य कर रहा था लेकिन आज तक से हटाये जाने के बाद उसने स्वंय का पोर्टल न्यूज चैनल शुरू किया। सुनील नामदेव पर वीआईपी रोड स्थित एक रेस्टारेंट के संचालक द्वारा ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया और उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उसे गिरफ्तार करने उसके निवास पर पहुंची तो उसने वर्दी पर भी हाथ डालते हुए पुलिस वालों के साथ गाली गुफ्तार की जिसके चलते गिरफ्तार करने गये पुलिस वालों ने भी उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सुनील नामदेव को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया था सुनील नामदेव ने जमानत के लिये अग्रिम याचिका दायर की थी वह खारिज हो गई। फिलहाल वह रायपुर जेल में बंद है।
बताया जाता है कि वन विभाग को सुनील नामदेव के यहां घर पर वन्य प्राणी शेर की खाल में ट्रॉफ्री होने की सूचना मुखबीर से मिलने के बाद वन विभाग ने सर्च वारंट जारी कर बुधवार को अनमोल विहार नकटी रायपुर में मनमीत कौर नामदेव पति सुनील नामदेव के निवास में सर्च की कार्यवाही की गई। सर्च के दौरान एक नग शेर का ट्रॉफी जप्त किया गया है। वनमंडलाधिकारी ने बताया कि जप्त ट्रॉफी की लम्बाई 2.82 मीटर ऊंचाई 0.95 तथा गोलाई 1.35 मीटर है। उक्त वन अपराध के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत कार्यवाही कर पी.ओ. आर.दर्ज किया गया है तथा विस्तृत विवेचना की जा रही है।