देश

गार्ड को बिरयानी खिलाकर अस्पताल से फरार हुआ गैंगस्टर

Spread the love

नई दिल्ली
ओडिशा में एख हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक अपराधी पुलिस के चंगुल से भाग निकला है। असल में शनिवार दोपहर ओडिशा के एक सरकारी मेडिकल अस्पताल से एक अपराधी भाग गया जिसके बाद से पुलिस विभाग पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं। खान रश्मि मोहपात्रा की हत्या के मामले में 2015 से आजीवन कारावास की सजा काट रहे शेख हैदर को 28 दिन पहले संबलपुर सर्कल जेल से कटक के श्रीराम चंद्र भांजा (एससीबी) मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लाया गया था। शनिवार दोपहर को, जब एक नर्स सर्जरी विभाग में उसे दवाई देने गई तो वह अपने बिस्तर से गायब पाया। नर्स ने पहरा दे रहे संतरी को भी सोते हुए पाया। उसने बताया “जब मैं शाम को 5.30 बजे बिस्तर पर पहुँची, तो मैंने पुलिसवाले को सोते हुए पाया। मैंने उसे जगाया, लेकिन वह नहीं उठा था और हैदर अपने बिस्तर पर नहीं था।”

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि गैंगस्टर की सुरक्षा में स्पष्ट ढिलाई दिखाई दी है। “यह उनकी मूर्खतापूर्ण सुरक्षा के वजह से हुआ है। हमें यह भी नहीं पता था कि पिछले 28 दिनों से एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में गैंगस्टर का इलाज चल रहा था। उसके भागने के बाद ही हमें सूचित किया गया था।” कटक के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने कहा कि ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मी को हैदर के सहयोगियों ने एक नरम पेय दिया। हालांकि, एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि गार्ड को कथित तौर पर हैदराबादी बिरयानी खिलाई गई थी। पुलिस ने कहा कि वे अभी भी जांच कर रहे थे कि अस्पताल के अंदर हैदर की मदद किसने की। हालांकि यह एकमात्र रहस्य नहीं है; एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि हैदर के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफ़रल की स्थिति भी स्पष्ट नहीं थी।  ऐसी खबरें थीं कि उनका पित्ताशय की थैली पर ऑपरेशन किया जाना था, फिर भी उनके अलग-अलग स्वास्थ्य मुद्दे होने की विरोधाभासी रिपोर्टें हैं। डॉक्टरों से पूछताछ की जाएगी।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close