गायत्री परिवार ने 10 आॅक्सिजन सिलेण्डर के साथ शुरू किया सेवा की शुरूआत
रायपुर
अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्डया के निर्देशन एवं छत्तीसगढ़ के जोन मुख्यालय कार्यालय के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार की जिला संयुक्त समन्वय समिती ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड?े के लिये प्रदेश 10 आॅक्सीजन सिलेण्डर के साथ सेवा का कार्य शुरू कर दिया है और जिसके परिवार ने संपर्क नंबर भी जारी किया है।
रायपुर जिला समन्वयक लच्छूराम निषाद ने बताया कि गायत्री परिवार की आपदा प्रबंध वाहिनी द्वारा प्रदेश में कोविड के धनात्मक मरीजों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान मांग के अनुसार जरुरतमंदों को नि:स्वार्थ भाव से आॅक्सिजन सिलेण्डर की पूर्ति कराने का कार्य दिनांक 19 अप्रैल 2021 से प्रारंभ किया गया है। वर्तमान में गायत्री परिवार जिला रायपुर द्वारा यह सेवा कार्य 10 सिलेण्डर के साथ प्रारंभ किया गया है। आॅक्सिजन सिलेण्डर हेतु अमित डोये 9926994842, प्रज्ञा प्रकाश निगम 9827945358, गंगा सिंह सूर्यवंशी 7489520962 में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही आपतकाल स्थिति में मार्गदर्शन हेतु डॉ घनश्याम पटेल 9977666751 से संपर्क कर सकते हैं। आॅक्सिजन सिलेण्डर प्राप्त करने हेतु आधार कार्ड, चिकित्सक का पर्चा, एवं मरीज के आॅक्सिजन का स्तर कितना है की जानकारी आवश्यक है।