भोपालमध्य प्रदेश

क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोने से रोकने परिवहन विभाग ने जारी किए वाट्सएप नंबर

Spread the love

भोपाल
प्रदेश में अब बसों और अन्य यात्री वाहनों मे ओवरलोडिंग रोकने परिवहन विभाग ने और सख्ती कर दी है। विभग ने क्षमता से अधिक सवारियों को ढोने वाले वाहनों के खिलाफ शिकायत करने के लिए दो वाट्सएप नंबर जारी किए है। इन पर आम नागरिक शिकायत कर सकेंगे। यहां आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि परिवहन विभाग ओवर लोडिंग के खिलाफ सख्त अभियान चला रहा है। बसों तथा अन्य यात्री वाहनों में ओवर लोडिंग दुर्घटना होने का एक मुख्य कारण है। मध्यप्रदेश में संचालित हो रही यात्री बसों तथा अन्य यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियों के परिवहन के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। 17 फरवरी से लेकिर 25 मार्च तक 22 हजार 718 यात्री बसों को चेक किया गया जिसमें 131 बसें बिना वैध परमिट के मिली और 878 बसें ओवरलोड मिली। 68 बसें बिना बीमा के संचालित की जा रही थी। 64 बसों पर फिटनेस में कमी के कारण कार्यवाही की गई है।

परिवहन विभाग ने सभी जिलो के परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बस मालिओं और संचालकों की बैठक लेकर उन्हें ओवर लोडिंग नहीं करने की हिदायत दे। साथ ही विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर ओवर लोडिंग को नियंत्रित किया जाए। परिवहन आयुक्त ने बताया कि यात्री वाहनों में ओवर लोडिंग को रोकने के लिए दो वाट्सएप नंबर 9479925233 और 9479925245 जारी किए गए है। इन नंबरों पर सामान्य नागरिक किसी भी ओवर लोड यात्री वाहन का फोटो और वीडियो भेज सकते है। इसमें वाहन का नंबर और ओवरलोडिंग स्पष्ट दिखाई दे। शिकायत में ऐसे वाहन के चलने का समय तथा रूट भी वाट्सएप पर भेजना होगा। जिससे निकटवर्ती चेकपोस्ट और कार्यालय द्वारा अपेक्षित समय में कार्यवाही की जा सके।  यह सुविधा सुबह आठ बजे से रात्रित 9 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close