क्या कोरोना म्यूटेंट की वजह से निगेटिव रिपोर्ट दे रहा है RT-PCR टेस्ट
नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट की मांग बढ़ रही हैं। लेकिन RT-PCR टेस्ट में कई बार गलत रिपोर्ट आ रहे हैं। कोविड-19 की गलत और निगेटिव रिपोर्ट ने लोगों की परेशानी और चिंताएं बढ़ा दी हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट स्ट्रेन की वजह से RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट कई बार गलत आए हैं, जब लोग असल में कोविड से संक्रमित हैं और उनमें वायरस के लक्षण भी हैं। क्या आरटी-पीसीआर टेस्ट म्यूटेंट की वजह से निगेटिव रिपोर्ट दे रहा है?
इस तरह की आशंकाओं को खारिज करते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स के डायरेक्टर डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा है यह संभव है कि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति आरटी-पीसीआर टेस्ट में निगेटिव पाया जाए लेकिन इसकी वजह कोविड का नया स्ट्रेन या डबल म्यूटेंट नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉ. अनुराग अग्रवाल का एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा है, डबल म्यूटेंट को पीसीआर पॉजिटिव के जरिए सिक्वेंस्ड किया गया था। इसलिए ये बिल्कुल भी संभव नहीं है कि कोरोना का म्यूटेंट आरटी-पीसीआर टेस्ट से बच जाए। हम इसको सिक्वेंस्ड नहीं कर पाते।'' डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया है कि विश्व भर के सभी संभावित सिक्वेंसेज को हम नियमित तौर पर चेक कर रहे हैं।