कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम, ठंड से कांप रही है दिल्ली, कश्मीर में हो सकती है बर्फबारी
नई दिल्ली
पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में हैं। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई हैं। आज दिल्ली के पालम में दृश्यता 600 मीटर दर्ज की गई तो वहीं वाराणसी एयरपोर्ट पर सबसे कम दृश्यता सुबह के समय 200 मीटर रही है। दिल्ली के पालम इलाके में सुबह 5.30 बजे तापमान करीब 9.4℃ रहा जबकि सफदरजंग इलाके का तापमान 9.8℃ था। मौसम विभाग ने कहा है कि आज धूप तो निकलेगी लेकिन शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।
तो वहीं कोहरे का असर ट्रेनों के आने-जाने में भी पड़ रहा है, आज 13 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। तो वहीं बंगाल में कोहरे की वजह से है एक सड़का हादसा हुआ है. जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। यूपी, पंजाब, हरियाणा, एमपी सब जगह कोहरे का कोहराम जारी है। यूपी के अलीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है तो वहीं अमृतसर में अभी तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि कानपुर में तापमान 7.41 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।
मालूम हो कि एक दिन पहले ही कहा था कि उत्तर भारत में 22 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड में घना कोहरा देखने को मिलेगा, सर्दी में इजाफा होगा क्योंकि पारे में जबरदस्त गिरावट की आशंका है , हालांकि दिन के तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी हो सकती है।
कश्मीर और लद्दाख में भी सर्दी चरम सीमा पर है, मौसम विभाग ने कहा कि घाटी में 23 जनवरी तक शीतलहर की स्थिति रहेगी और भारी बर्फबारी की आशंका है। इसके बाद 24 जनवरी को हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश होगी।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -8.4 डिग्री, काजीगुंड -10.0 डिग्री, पहलगाम -11.1 डिग्री, कुपवाड़ा -6.7 डिग्री, कोकरनाग -10.3 डिग्री और गुलमर्ग -7.0 डिग्री में दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इस वक्त कश्मीर में चिल्लाई-खुर्द (छोटी ठंड) है,। जिसकी अवधि 20 दिन की होती है, इस दौरान मौसम ठंडा जरूर रहता है लेकिन ठंड पहले की तुलना में काफी कम होती है और 21 जनवरी से कश्मीर में चिल्लाई-बाचा (बेबी कोल्ड) का पीरियड शुरू होगा। लेकिन इस बार चिल्लाई-खुर्द में भी मौसम ने लोगों को बुरी तरह से तंग कर दिया है।