देश
कोविशील्ड का दूसरा डोज लेने के नए दिशा निर्देश जारी
नई दिल्ली
कोरोना वायरस अब फिर से बढ़ने लगा है। ऐसे में लोगों देशभर में लोगों को अब वैक्सीन का इंतजार है। वैक्सीन को लेकर तमाम गाइडलाइंस हैं जिसको फॉलो करना बेहद जरूरी है। इस बीच कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की दोनों खुराक के बीच अंतराल की अवधि को संशोधित किया गया है। विशेषज्ञ समूह की सिफारिश पर भारत सरकार ने यह फैसला लिया है। केंद्र सरकार की ओर से बताया है कि कोविशील्ड की पहली डोज लगने के 4 से 6 हफ्ते बाद दूसरी खुराक दी जा रही है, जिसे अब 6-8 हफ्ते किया जा रहा है।