कोविड-19 वैक्सीन का पहला एम्स के वार्ड बॉय को लगाया गया
रायपुर
कोवडि-19 वैक्सीन टीका करण की शुरूआत शनिवार 16 जनवरी को एम्स,अंबेडकर अस्पताल और जिला अस्पताल पंडरी में हुई। एम्स के डायरेक्टर वार्ड बॉय और सफाई कर्मचारी को तो अंबेडकर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारी को और जिला अस्पताल पंडरी में सफाई कर्मचारी और वार्ड बॉय को टीके लगाये गये।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 वैक्सीन टीका करण की शुरूआत के पहले दौर में स्वास्थ्य सेवा में फ्रंट लाईन में कार्य करने वाले डाक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है। जिसके तहत पहले टीका लगवाने वालों की सूची शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल जारी कर दी गई थी। एम्स रायपुर में आज सुबह सबसे पहले यहां के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर को कोरोना टीका लगाया गया। दूसरे नंबर पर सफाई कर्मी मलखान जांगड़े को टीका लगाया गया। एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने निगरानी कक्ष में टीकाकरण करवाने वाले सफाईकर्मी मलखान जांगड़े से बात की और पूछा कैसे लग रहा है? जांगड़े ने बताया- अच्छा।
पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में आज सुबह स्वास्थ्य कर्मी तुलसा तांडी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। पंडरी जिला चिकित्सालय में वार्ड बॉय हेमंत दुबे को लगा पहला कोरोना टीका तथा दूसरा टीका लगा सफाईकर्मी चितरु ठापरको लगाया गया।