कोविड से जान बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करें अफसर: शिवराज
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कलेक्टरों से कहा है कि इंजेक्शन, आक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त एक्शन लें। ऐसे समाज विरोधियों को एनएसए में जेल भेजें। कोरोना मरीजों के सांस न टूटे, इसके लिए जिलों में पूरी व्यवस्थाएं करें और स्थानीय स्तर पर लोगों की जिन्दगी बचाने के लिए आवश्यक प्रबंध, जुगाड़ आदि करें। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कलेक्टरों से बात करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आक्सीजन प्लांट का काम जिन जिलों में होना है वहां प्रारंभ करें। सिलेंडर आफिस लेने की पहल सराहनीय है। स्थानीय प्रबंध कर कलेक्टर जुगाड़ के तरीके भी अपनाएं ताकि जान बचाई जा सकें।
सीएम ने कलेक्टरों से कहा कि मध्यप्रदेश सबकी मां है और इसके दूध की लाज रखना है। खंडवा, बुरहानपुर जिलों में संक्रमण रोकने के लिए किए गए प्रयास सराहनीय हैं। अफवाहें फैलने से रोकने के साथ कलेक्टर समाज के साथ नवाचार करें। निजी और सरकारी भवनों का प्रयोग उपचार व्यवस्था में करें।