छत्तीसगढ़

कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने और भ्रम निवारण के लिये प्रभारियों की नियुक्ति

Spread the love

रायपुर
जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने और टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति होने पर उसके निवारण के लिये तथा टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से कलेक्टर सौरभ कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि 21 जून से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिन व्यक्तियों को स्वयं रजिस्ट्रेशन करने में कठिनाई हो, वे आधार कार्ड या कोई अन्य विधिमान्य पहचान-पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित होकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हंै।

इस संबंध में वाहन चालक एवं अन्य स्टाफ. ट्रक संगठन, टैक्सी संगठन,बस आॅपरेटर संगठन आटो संगठन इत्यादि के लिए शैलाभ साहू, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह उद्योगों में कार्यरत व्यक्ति, औद्योगिक स्थापनाएँ, औद्योगिक संगठन इत्यादि के लिए पी. के. त्रिवेदी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, आवासीय कॉलोनियों एवं संबंधित संगठन इत्यादि के लिए पुलक भट्टाचार्य, अपर आयुक्त, नगर पालिक निगम, निर्माण एजेन्सियाँ, कार्यरत श्रमिक/ठेकेदार संगठन, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवाए. सी.एस.पी.डी.सी.एल., इत्यादि के लिए संबंधित कार्यपालन अभियन्ता, राशन दुकान संचालक, हितग्राही तथा होटल/रेस्टोरेन्ट/पेट्रोल पंप, एल.पी.जी. वितरक, स्टाफ तथा संबंधित संगठन के लिए तरुण राठौर, खाद्य नियंत्रक, शासकीय/अशाराकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के स्टाफ, वयस्क छात्र/छात्राएँ तथा संबंधित संगठन इत्यादि के लिए ए. एन बंजारा, जिला शिक्षा अधिकारी, बैंक एवं डाकघरों में पदस्थ स्टाफ, वहाँ आने वाले ग्राहक तथा बैंक एवं डाकघर संबंधी संगठन इत्यादि के लिए प्रशांत शर्मा, लीड बैंक मैनेजर, रेल्वे स्टेशन में कार्यरत स्टाफ, आने-जाने वाले यात्री तथा संबंधित रेलवे संगठन इत्यादि के लिए देवकान्त साहू प्राचार्य, महिला आई.टी.आई. सड्डू तथा सभी विभागों के जिला एवं अधीनस्थ कार्यालय तथा वहाँ अधिकारी/कर्मचारी, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी संगठन इत्यादि के लिए संबंधित कार्यालय प्रमुख को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

विभिन्न गैर सरकारी/सामाजिक संगठन इत्यादि के लिए आशीष मिश्रा, जन सम्पर्क अधिकारी, स्मार्ट सिटी प्राईवेट लिमिटेड, अनाथालय, वृद्धाश्रम एव संबंधित संगठन इत्यादि के लिए भूपेन्द्र पाण्डेय, संयुक्त संचालक, समाज कल्याण, जेल के लिए जेल अधीक्षक तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सबंधित संगठन के लिए पंकज गुप्ता, संयुक्त संचालक, जनसम्पर्क विभाग को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close