छत्तीसगढ़

कोरोना से निधन पर समाज कल्याण विभाग ने दी डागोर को एक माह में अनुकंपा नियुक्ति

Spread the love

रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण से मृत शासकीय कर्मचारियों के आश्रितों को नियमानुसार तत्काल अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बघेल के इस सहृदय निर्णय पर अमल करते हुए विभागों ने पीड़ित परिवारों को राहत देने का काम तत्काल शुरू कर दिया है

 समाज कल्याण विभाग अंतर्गत बिलासपुर के शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला में चपरासी के पद पर कार्यरत मनोज कुमार डागोर का कोविड-19 से आकस्मिक निधन हो जाने पर विभाग ने एक माह में ही उनके पुत्र विशाल डागोर को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर दी है। विभाग द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही के लिए विशाल डागोर  और उनके परिजनों ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।     

उल्लेखनीय है कि मनोज कुमार डागोर का विगत 23 मई को कोरोना से निधन हो गया था। इसके पश्चात उनके पुत्र विशाल डागोर  ने 31 मई को  अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए विभाग ने उन्हें 29 जून सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की है। इसके पहले भी विभाग ने मुंगेली में पदस्थ सुशीलधर दीवान की कोरोना से 16 अप्रैल 2021 को मृत्यु हो जाने पर उनके पुत्र सौरभ दीवान को डेढ़ माह में ही 3 जून को सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close