कोरोना संक्रमण से बचाव में टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण
भोपाल
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि कोरोना महामारी के संक्रमण से स्वयं और अपने परिवार की रक्षा के लिए सभी व्यक्ति कोविड वैक्सीन टीका जरूर लगवायें। उन्होंने कहां कि कोरोना टीकाकरण संक्रमण से बचाव का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने मास्क लगाने, सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने, हाथों को बार-बार साबुन से धोने अथवा सेनेटाईज करने और कोविड अनुकूल व्यवहार को आत्मसात् कर अपनी दैनिक गतिविधियों में व्यवहार में लाने की अपील की। मंत्री डॉ भदौरिया भिंड जिले के ग्रामों में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश की जनता के लिए हरसंभव स्वास्थ सुविधा उपलब्ध करवाने और प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के साधन जुटाने दिन-रात कार्य कर रहे हैं। जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं। मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस मुश्किल दौर में जनता को राहत के लिए मुख्यमंत्री बाल कल्याण, खाद्यान वितरण, पथ विक्रेता आदि योजनाओं को लागू करने से आमजन को संबल मिला है।
मंत्री डॉ भदौरिया ने 4 करोड़ 27 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया
मंत्री डॉ भदौरिया ने भिंड जिले के अटेर क्षेत्र के ग्राम रजपुरा, जंजारीपुरा, पाली, पावई, पिथनपुरा, नरसिंहगढ़ एवं देहरा में 4 करोड़ 27 लाख से अधिक के 28 कार्यों का लोकार्पण किया। मंत्री डॉ. भदौरिया ने ग्राम रजपुरा अटेर में 39.75 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन, सामुदायिक भवन एवं तालाब, एक करोड़ 13 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित रजपुरा से बैंदीपुरा सड़क, ग्राम गोअर कला में 21 लाख 95 हजार की लागत से निर्मित सड़क, जंजारीपुरा में 11 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड एवं नाला निर्माण, ग्राम पाली अटेर में एक करोड़ 16 लाख की लागत से निर्मित गौशाला, माध्यमिक स्कूल भवन, सड़क, सीसी रोड, तालाब निर्माण, विद्यालयों में किचन-शेड, ग्राम पावई अटेर में 21 लाख 28 हजार की लागत से निर्मित पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, आँगनवाड़ी भवन, ग्राम पिथनपुरा अटेर में 10 लाख 18 हजार की लागत से निर्मित मंगल भवन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, सीसी सड़क, ग्राम नरसिंहगढ़ अटेर में 22 लाख 80 हजार की लागत से निर्मित दो आँगनवाड़ी भवन, किचन-शेड और ग्राम देहरा अटेर में 81 लाख 17 हजार की लागत से निर्मित गौशाला, पंचायत भवन एवं 3 आँगनवाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया। मंत्री डॉ. भदौरिया ने लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर ग्रामों में पौधा-रोपण भी किया।