छत्तीसगढ़
कोरोना महामारी के बाद भी बिके 92000 से ज्यादा वाहन
रायपुर
कोरोना महामारी के कारण एक ओर जहां पूरे देश में संकट की स्थिति निर्मित हो गई है वहीं आॅटोमोबाइल सेक्टर पर भी इसका असर पड़ा है। इससे थोड़ा उभरते हुए मारुति सुजुकी ने पूरे देश भर में अब तक 92000 से ज्यादा गाडि?ों की बिक्री कर इस सेक्टर को मजबुति प्रदान किया।
कोरोना महामारी के बाद भी मारुति सुजुकी का रिटेल चैनल 235 से अधिक शहरों में 325 से अधिक आउटलेट्स उपलब्ध है और कमर्शियल सेगमेंट के ग्राहक इससे बखूभी पसंद भी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा मांग गैसोलीन एवं फैक्ट्री फिटेड एस. सीएनजी वाहनों की हो रही है और अब तक 92000 से ज्यादा वाहनों की बिक्री कर चुका हैं।