कोरोना मरीजों का घर-घर होगा सर्वे, कलेक्टर का निर्देश
रायपुर
कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने रायपुर जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग और क्षेत्र अंतर्गत एक्टिव सर्विलांस करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके लिए रायपुर डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग अशोक कुमार पांडेय, जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल को प्रभारी अधिकारी-सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए दल के गठन के लिए निर्देशित किया गया था। उनके द्वारा अपने क्षेत्र में दलों का गठन कर एक्टिव सर्विलांस का कार्य पूर्व में कराया गया है। अब फिर से एक्टिव सर्विलांस दल को उनके ग्रिड में सर्वे के लिए भेजते हुए सर्वें का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।