कोरोना के चार लाख से ज्यादा टीके लगाएं गए
रायपुर
जिले में कल कोरोना टीकाकरण के चार लाख टीका लगाने का कार्य पूरा किया गया। जिले में अब तक कुल 4,02,710 टीका लगाया जा चुका है। अभी तक जिले में 3435589 नागरिकों को कोरोना का पहला डोज और 59,121 नागरिकों कोरोना का दूसरा डोज लगाया जा चुका है। जिले में इसके तहत कोविशील्ड का 3,94,725 डोज तथा कोवैक्सीन का 7985 डोज लगाया गया हैं।
विकासखंडवार अभनपुर में 44,009 ,आरंग में 44,765, धरसीवा में 25,901 और तिल्दा में 42323 वैक्सीन डोज लगाया गया है। रायपुर के शहरी क्षेत्र में 1,96,767 डोज ,बीरगांव शहरी क्षेत्र में 7083 तथा निजी चिकित्सालयो के माध्यम से 41,862 डोज लगाएं गए है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 45 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। शासकीय चिकित्सालयो में यह टीका निशुल्क लगाया जा रहा है तथा निजी चिकित्सालयो में इसे ढाई सौ रुपए की कीमत पर लगाया जा रहा है। यह भी उल्लेखनीय है कि आगामी 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के राज्य के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
लॉकडाउन के बावजूद भी रायपुर जिले में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए टीका लगाने वाले व्यक्ति को अपने साथआधार कार्ड या अन्य दस्तावेज सहित चिकित्सालय तक आने-जाने की अनुमति है।