कोरोना के खौफ में कंटेनर 15 दिन के लिए क्वारंटाइन
नई दिल्ली
कोरोना के नए मामलों में वृद्धि को देखते हुए अमेरिका-चीन समेत विभिन्न देशों में दूसरे मुल्कों से माल लेकर पहुंच रहे कंटेनर 15 दिन के लिए क्वारंटाइन किए जा रहे हैं। इससे निर्यातकों को फैक्टरी में तैयार माल को विदेश भेजने के लिए कंटेनर देरी से मिल रहे हैं। इसके अलावा कई देशों से मांग में अप्रत्याशित वृद्धि, जबकि सामान की अनलोडिंग में देरी की खबरें आ रही हैं। इससे बाजार में सामान की आपूर्ति प्रभावित हो रही और उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार बढ़ रही है। हालांकि, भारत सरकार ने निर्यातकों को भरोसा दिलाया है कि कंटेनर की समस्या जल्द दूर कर ली जाएगी।
अमेरिका-चीन समेत विभिन्न देशों में कंटेनर क्वारंटाइन होने से लंबे अरसे से कंटेनर संकट झेल रहे मुरादाबाद के निर्यातकों की परेशानी और बढ़ गई है। निर्यातकों को फैक्टरी में तैयार माल विदेश भेजने के लिए कंटेनर अब और देरी से मिल रहे हैं। विदेशी खरीदारों के जरिये मिली जानकारी के आधार पर निर्यातकों का कहना है कि चीन, अमेरिका समेत कई देशों में 15 दिन तक कंटेनर क्वारंटाइन होने से माल नहीं उतारा जा रहा है। कंटेनर के कई दिन बाद खाली होने से वहां से आयात किया जाने वाला माल देर से पहुंच रहा है। आयात का माल लेकर आने वाले कंटेनरों में ही माल लोड करके विदेश निर्यात किया जाता है।
द हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के सचिव सतपाल ने बताया कि काफी संख्या में स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की वजह से चीन में दो बंदरगाह बंद कर दिए गए हैं। कंटेनरों की समस्या बढ़ने के कारण विदेशी ग्राहकों की तरफ से जुर्माना लगाए जाने का खतरा बढ़ गया है। गनीमत है कि कई ग्राहक कंटेनर के क्वारंटाइन होने से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखकर जुर्माना लगाने का कदम उठाने की जल्दी नहीं दिखा रहे हैं।