‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से रुकी फिल्म की शूटिंग एक बार फिर शुरू होने जा रही है। चूंकि सरकार ने शूटिंग की इजाजत दे दी है। ऐसे में मेकर्स किसी तरह का वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते। वे बैक टू बैक शेड्यूल शूट करते हुए फिल्म कंप्लीट करेंगे। पहले गानों की शूटिंग होगी और फिर जरूरी सीन्स पर पैचवर्क किया जाएगा। जुलाई-अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर आने का अंदेशा है। इसे ध्यान में रखते हुए मेकर्स फिल्म को जल्दी से जल्दी कंप्लीट करना चाहते हैं। जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर इस फिल्म से आलिया भट्ट और अजय देवगन साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का बजट करीब 325 करोड़ रुपए है और इसकी प्रस्तावित रिलीज डेट 13 अक्टूबर है।
Related Articles
Check Also
Close