कोरोना काल में डिजिटल लेन-देन के बीच बढ़े सायबर क्राइम, बैंक खातों से उड़ाए सत्रह करोड़
भोपाल
कोरोना महामारी के बाद बैंको से डिजिटल लेनदेन बढ़ा है। इसके साथ ही सायबर क्राईम की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। पिछले नौ महीने में 4 हजार 951 लोगों के बैंक खातों से अपराधियों ने 16 करोड़ 71 लाख रुपए उड़ा लिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सख्ती के बाद पुलिस ने ऐसे लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है। पिछले नौ महीनों में पुलिस ने ऐसे आपराधिक तत्वों पर कार्यवाई कर 2 करोड़ 26 लाख 52 हजार रुपए वापस दिलाए है। मध्यप्रदेश में मार्च 2020 में कोरोना के दस्तक देने के बाद लंबे समय तक लॉकडाउन रहा। कोरोना महामारी के डर से लोगों ने बैंको में आनाजाना कम किया। अधिकांश लोग नेटबैंकिंग, गूगल पे, फोन पे और अन्य आएॅनलाईन डिजिटल प्लेटफार्म पर लेनदेन करते रहे। इसके अलावा सस्ती दरों पर बैंको से लोन दिलाने और आॅनलाईन ईनाम जीतने और इसके लिए प्रशासनिक कार्यवाही के नाम पर भी लोगों से सायबर ठगों ने भी आम नागरिकों के रुपए बैंका से उड़ा लिएञ आमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश पुलिस को आम नागरिकों को ठगकर उनके बैंको से राशि उड़ाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसका असर अब आने लगा है। नौ माह में सायबर पुलिस ने प्रदेशभर में ऐसे 302 मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध किए।
भोपाल में सस्ते लोन के नाम पर एक युवक से ठगी करने वाला गिरोह नोएडा में काल सेंटर के जरिए कारोबार चला रहा था। इस कॉल सेंटर के जरिए तीस लड़कियां देशभर में लोगों को सस्ता लोन दिलाने का झांसा देते थे। जनवरी 2020 में भोपाल के पद्येश सिंह ने पुलिस को शिकायत की थी उन्होंने वेबसाईट पर पर्सनल लोन का विज्ञापन देखा। काफी कम दरों पर लोन दिलाने का भरोसा दिलाकर उनसे अलग-अलग खातों में राशि जमा करवाई गई। बैंक में राशि पहुंचने के बाद वेबसाईट बंद हो गई। इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस की सायब्रर क्राइम ब्रांच ने नोएडा में डेविड कुमार जाटव और उसकी मंगेतर नेहा भट्ट तथा मनीषा भट्ट को गिरफ्तार किया था।
पिछले साल के दिसंबर महीने में सीधी, छतरपुर, इंदौर, भिंड, देवास और दमोह जिलों में साइबर क्राइम के मामलों में सबसे अधिक कार्यवाही की गई। दिसंबर 2020 में साइबर क्राइम के मामलों में जो छह जिले पीछे रहे है उनमें टीकमगढ़, रीवा, उमरिया, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा।