भोपालमध्य प्रदेश
कोरोना कर्फ्यू: नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई, अब तक 9534 लोगों के काटे चालान
भोपाल
कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद भी लोग लगातार सड़कों पर निकल रहे हैं। वे मास्क भी नहीं पहन रहे हैं। पिछले 29 दिन में पुलिस ने नियम तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की है। 9534 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर साढ़े नौ लाख रुपए वसूल किए गए हैं। 20 मार्च से 17 अप्रैल तक 29 दिन में पुलिस ने मास्क न पहनने वाले और बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की है। पुलिस के एक अफसर का कहना है लॉकडाउन के दौरान इस बार अधिकांश लोगों को छूट दी गई है। इस कारण बाहर निकलने वालों की संख्या अधिक है, जिनको रोककर पुलिस पुलिसकर्मियों को तस्दीक करनी पड़ती है।