कॉटन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल, लाखों रुपए का नुकसान
उज्जैन
शहर के एक कॉटन फैक्ट्री में आज अचानक आग लग गई. आग बड़ी तेजी से फैली और पूरे फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों एवं फायर कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. आग लगने का कारण अज्ञात है.
उद्योगपुरी रोड स्थित काटन फैक्ट्री में आग
जानकारी के अनुसार घटना माधव नगर थाना क्षेत्र की है. उद्योगपुरी रोड स्थित भारत इंडस्ट्री (कपास कारखाना) में अचानक आग लग गई. आसपास के लोगों ने सबसे पहले फैक्ट्री से धुआं उठते देखा. लोग कुछ समझ पाते इसके पहले आग ने पूरे फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा सारा माल धू-धूकर जलने लगा.
आग इतनी तेजी से भड़की कि आसमान के ऊपर काला धुआं छा गया. दमकल कर्मियों के पहुंचने के बाद सबसे पहले आग को आसपास के घरों में फैलने से रोका गया. इसके बाद फैक्ट्री के भीतर भड़की आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी कारण अज्ञात है. बिजली तारों में शार्ट सर्किट से आग लगी या किसी ने जान बूझकर लगाई. इसका खुलासा पुलिस जांच में होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.