नई दिल्ली
कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एवं नेविस पेट्रॉयट्स की टीम ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सेंट किट्स के गेंदबाजों ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए ग्याना अमेजन वॉरियर्स की टीम को 146 रनों पर रोका और इसके बाद एविन लुईस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की पारी खेलकर टीम को8 विकेट से जीत दिलाई। डेवोन थॉमस 55 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, दो बार की चैंपियन बारबाडोस रॉयल्स ने अपनी जमैका तालावाह को15 रनों से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की।
बारबाडोस रॉयल्स ने सलामी जोड़ी में बदलाव करते हुए शाई होप और जॉनसन चार्ल्स के साथ पारी का आगाज किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 20 गेंद में 32 रन जोड़े। होप के आउट होने के बाद बारबाडोस का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन हो गया। ग्लेन फिलिप्स (56) को दो रन के निजी स्कोर पर हैदर अली ने जीवनदान दिया। फिलिप्स ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 46 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने रेमन रीफर (नाबाद 31) के साथ 79 रन जोड़े जिससे टीम पांच विकेट पर 161 रन बनाने में सफल रही। तालावाह की शुरुआत निराशाजनक रही और टीम ने पावर प्ले में ही चार विकेट गंवा दिए। कार्लोस ब्रेथवेट और समाराह ब्रूक्स ने 66 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। रीफर ने हालांकि इसके बाद ब्रेथवेट और आंद्रे रसेल को एक ही ओवर में आउट करके जमैका की टीम की राह मुश्किल की।वहीं, दूसरी तरफ डोमीनिक ड्रेक्स (26 रन पर दो विकेट) और फवद अहमद (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने ग्याना की टीम आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। हेमराज ने 39 जबकि मोहम्मद हफीज ने नाबाद 38 रन बनाए। इसके जवाब में एविन लुईस (62) और डेवोन थॉमस (नाबाद 55) की पारियों की बदौलत सेंट किट्स एवं नेविस ने 18.5 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।