कैप्टन को चेहरा बताने पर घिरे रावत की सिद्धू कैंप को नसीहत, धैर्य बनाए रखें
नई दिल्ली
पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने विधायक परगट सिंह पर पलटवार किया है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी माने जाने वाले परगट सिह ने कैप्टन अमरिंदर के नेतृत्व में चुनाव लड़े जाने वाले बयान को लेकर हरीश रावत पर सवाल उठाया था। जिसके बाद अब हरीश रावत ने उनको दो टूक जवाब दिया है। पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा है 'हमारी पार्टी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित राष्ट्रीय स्तर के कई चेहरे हैं। पंजाब में स्थानीय स्तर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और खुद परगट सिंह जैसे चेहते हैं। किसी को भी धैर्य नहीं खोना चाहिए। मुझे पता है कि कब और क्या कहना है।'
परगट ने रावत से पूछा था सवाल
पंजाब के जालंधर से विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव नियुक्त किए गए परगट ने कहा कि फैसला यह किया गया था कि पंजाब में अगला चुनाव सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। हरीश रावत को बताना चाहिए कि कैप्टन अमरिंदर के नेतृत्व का फैसला कब हुआ? परगट के इसी बयान को लेकर अब रावत ने पलटवार किया है।
बता दें कि पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने पिछले सप्ताह कहा था कि पार्टी 2022 का पंजाब चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ेगी। रावत ने हाल ही में सोनिया गांधी और फिर राहुल गांधी से मुलाकात की थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच दरार को खत्म करने के लिए हरीश रावत कई बार पार्टी हाई कमान से मुलाकात भी किए थे। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हुए हैं।