ग्वालियरमध्य प्रदेश
केन्द्रीय मंत्री तोमर 1 जुलाई को शहद प्रसंस्करण इकाई की आधारशिला देवरी में रखेंगे
मुरैना
क्रषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन और शहद मिशन की आधारशिला 1 जुलाई को प्रातः 11 बजे देवरी में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा रखी जायेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह करेंगे। कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी संघ मर्यादित (नफेड) के प्रबंध निर्देशक संजीव कुमार चडडा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। नाफेड द्वारा प्रायोजित शहद उत्पादक एफपीओ एवं सहकारी समितियों के लिये शहद प्रसंस्करण इकाई की आधारशिला में जनप्रतिनिधि सादर आमंत्रित रहेंगे।