साउथ सुपरस्टार राम चरण की ब्लॉकबस्टर फिल्म रंगास्थलम को भला कौन भूल सकता है? इस फिल्म ने तेलुगु सिने इंडस्ट्री में खूब तारीफें पाई थी। फिल्म के लीड स्टार राम चरण और डायरेक्टर बोयापति श्रीनु के काम को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इसके बाद ये डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के बीच फिल्म विन्य विधेया रामा के साथ पहुंची। हालांकि इस बार पासा उल्टा पड़ गया और फिल्म को बेहद खराब रिस्पॉन्स मिला। ये फिल्म बॉक्स आॅफिस पर बुरी तरह धराशायी हो गई। इतना ही नहीं, उस वक्त इस फिल्म के लिए सुपरस्टार राम चरण और निर्देशक बोयापति श्रीनु को दर्शकों ने खूब ट्रोल किया था। अब निर्देशक बोयापति श्रीनु एक बार फिर सुपरस्टार राम चरण के साथ फिल्म करने की तैयारी में थे। फिल्म निर्देशक ने एक्टर को अपनी अपकमिंग फिल्म की कहानी भी सुनाई। राम चरण ने पुराने अनुभव को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्देशक की ये कहानी ठुकरा दी थी। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण ने फिल्म निर्देशक को किसी और कहानी के साथ आने के लिए कहा था। बताया जाता है कि फिल्म निर्देशक ने ये स्क्रिप्ट राम चरण को ध्यान में रखकर तैयार की थी। अब ताजा बज ये है कि बोयापति श्रीनु ने राम चरण को आॅफर की गई कहानी केजीएफ स्टार यश को सुनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यश को कहानी बेहद पसंद आई और बिना किसी बदलाव के वो इस कहानी को करना चाहते हैं। केजीएफ स्टार यश अपनी इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर बिजी हैं। ये फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है। इसके बाद फिल्म स्टार नार्थन की अपकमिंग फिल्म को लेकर भी चर्चा में है। अब यश के फैंस को उनकी अगली फिल्म के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है। तो क्या आप यश स्टारर निर्देशक बोयापति श्रीनु की इस अगली फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं।
Check Also
Close